file photo source: social media
अविरल चलने वाली इस जीवन धारा में पति पत्नी का आपस मे प्रेम और एक दूसरे पर विस्वास होना अति आवश्यक है .... ऐसा ही यह पर्व है करवा चौथ का... जहां पत्नी अपने पति के सुखद जीवन और लम्बी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है वही पति भी अपनी पति की सुखद निरोगी और प्रसन्नता की कामना करता है ... इस दिन पति को क्या करना चाहिए....
1. सुबह पति सोकर जल्दी उठ जाए और दैनिक दिनचर्या से निपट कर अपने आराध्य पूजा आराधना करे।
2. आज किसी भी बात पर पत्नी से अनबन न करें।
3. यदि सम्भव हो तो पति भी उपवास कर सकते हैं।
4. इस दिन किसी भी प्रकार का नशा न करे।
5. पति द्वारा पत्नी को दिया जाने वाला सुंदरतम और बहुमूल्य उपहार है समय, आज यदि अवकाश ले कर घर पर साथ रह सकते हैं तो उत्तम, सम्भव नही तो शाम को आमदिनों की अपेक्षा जल्द वापस पूजा में शामिल हो जाएं।
6. मेरा ऐसा अनुभव है जिन दाम्पत्यों ने भी निखलेश्वरानन्द सहिंता में दिए विशिस्ट मंत्रो के प्रयोग से निर्मित कनकणी गुटिका को अपने घर के पूजा स्थान में स्थापित किया पूरे साल उनके दाम्पत्य जीवन में आपसी प्रेम और मधुरता बनी रही ...और जिस घर मे प्रेम और शांति का वास होता है वहां लक्ष्मी का आगमन रहता ही है .. यही करवाचौथ की पूर्णता है ।
(कनकणी गुटिका की न्योछावर राशि मात्र 300/- रखी गई है, इसे किसी भी शुक्रवार को पूजा स्थान में स्थापित करें।)
-स्वामी श्रेयांन्द महराज
09752626564
(निखलेश्वरानन्द सहिंता से साभार)
No comments:
Post a Comment