Tuesday, November 3, 2020

जानें, क्या करें और क्या न करें करवा चौथ के दिन


    file photo source: social media

नवविवाहिता के लिए विशेष तौर पहला करवा चौथ बहुत महत्व रखता है। पहली बार करवा चौथ मनाने की वजह से उसे कई बातों की जानकारी नहीं होती। ऐसे में उनके लिए यह जानना जरूरी है कि वह इस दिन क्या करें और क्या ना करें। आइए जानते हैं इस बारे में...

- व्रत की शुरूआत सरगी खाकर करें खाते समय मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।

- कवराचौथ की पूजा सूर्यास्त से पूर्व कर लेना चाहिए तथा पूजा में साबूत अनाज और मीठा रखकर करना चाहिए।

- कथा सुनते समय हुंकारा करते रहना चाहिए जिससे आपको नींद न आये।

- पूजा करते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

- इस दिन काले या सफेद वस्त्र न पहनें।

- इस दिन लाल व पीले रंग के कपडे पहने।

- दिन में नहीं सोना चाहिए समय बिताने के लिए शिवपुराणका पाठ कर लेना चाहिए।

- किसी की निंदा या क्रोध नहीं करना चाहिए।

- पति से लडाई न करें न ही वाद विवाद करें।

- बडों का सम्मान करें और प्रेम पूर्वक रहें।

- इस दिन दूध दही चावल या सफेद चीजों दान न करें।

- इस दिन तामसिक भोजन न करें न ही पकायें।

- अपने श्रृंगार का सामान को किसी को न दें न ही किसी से मांगे और अपना सामान ही उपयोग करें।

- अपने सुहाग के सामान को इस दिन कचडे में न फेंके उसे जल में प्रवाहित कर दें।

-स्वामी श्रेयानंद महाराज

No comments: