Tuesday, November 3, 2020

जाने मासिक धर्म मे करवा चौथ पूजन कैसे करे...


    file photo source: social media

मासिक धर्म कोई अपवित्रता सूचक नही है यह तो प्रकृति का महिलाओ को एक, नैसर्गिक वरदान है जो उन्हें सृस्टि के संचालन के लिए के हर माह उनके शरीर को नवीनता प्रदान करता है जो आवश्यक भी है।

हिन्दू धर्म मे स्त्रियों को मासिक धर्म के समय पूजा , धार्मिक अनुष्ठान निषेध माना गया है । फिर भी कुछ पर्व ऐसे होते है जिसका अपना महत्व होता है तब क्या करे...

1. मासिक धर्म 1 से 5 दिन का समय हुवा है तो उस समय पूजन में भाग न ले ।

2. मन्दिर में प्रवेश न करे । और न ही पूजन सामग्री को छुए ।

3. ऐसे समय मे महिलाओ को कमजोरी आ जाती है अतः फलो का जूस ले सकती है ।

4. मासिक धर्म वाली महिला बाल धोकर श्रींगार कर पूजा में भाग ले सकती है पर अन्य महिलाओ से दूरी बनाकर रखे और पुजन सामग्री को न छुए ।

5. रात्रि को चन्द्र दर्शन कर पति के हाथों से जल ग्रहण करना चाहिए ।

6. मासिक धर्म 5 दिन हो गया हो तो 6 वे दिन बाल धोकर पूजन में भाग ले सकती हैं ।

7. आजकल मासिक धर्म कुछ दिन रोकने की दवा भी आती है यदि पीरियड की सही जानकारी हो तो डॉक्टर की सलाह से दवा का सेवन भी कर सकती है और पर्व का आनन्द उठा सकती है ... क्योंकि यह पति पत्नी के आपस का प्रेम का पर्व है ।

-स्वामी श्रेयानंद महाराज

No comments: