Saturday, January 30, 2021

यहां उगी साढ़़े तीन किलो की एक अरबी


साढ़े तीन किलो की अरबी के साथ लीला देवी का पोता आरूष शर्मा


जलाड़ी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक खेत में लगभग साढ़े तीन और ढाई किलो की अरबी पैदा हुई है। इतनी बडी देखकर हर कोई हैरान है।

हमीरपुर जिले के जलाड़ी के मतवाड़ गांव में रहने वाली लीलादेवी ने अपने घर के पीछे बने खेत में अरबी लगाई थी। अरबी की फसल होने पर जब इसे निकाला गया तो उसे देख कर हर कोई हैरान था। आमतौर पर लीला देवी के खेत में किलो आधा किलो के भार की अरबी तो कई बार पैदा हुई हैं, परंतु इस बार पैदा होने वाली अरबी लगभग तीन से ढाई किलोग्राम तक भी हैं।

Thursday, January 21, 2021

भारत की आस्ट्रेलिया पर जीत से इंग्लैंड हुआ चौंकाना, इस ट्रिक्स से मैच जितने का करेगा प्रयास


photo source: social media


नई दिल्ली, 21 जनवरी [नीलम चौधरी]। भारत की आस्ट्रेलिया पर 2-1 जीत से इंग्लैंड चौंकाना हो गया है। इंग्लैंड भारत दौरे पर पूरी तैयारी के साथ आना चाहता है। वह तेज गेंदबाजों के साथ कोई खतरा नहीं लेना चाहता है। श्रीलंका के साथ कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन को बुलाया गया है और स्टुअर्ट ब्राड को आराम दिया गया। मैच के लिए चुने गए ओली स्टोन को दरकिनार कर दिया गया। शायद इग्लैंड सोचता है कि भारत की बल्लेबाजी तेज पेस के आगे कमजोर है। बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंद खेलने में परेशानी होती है।


लंबे समय से ब्राड के साथ बोलिंग कर रहे एंडरसन पर इंग्लैंड ने भरोसा जताया है। इग्लैंड ने पहला टेस्ट श्रीलंका से सात विकेट से जीता था। ब्रॉड ने पहली पारी 20 रन देकर तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया था।


इंग्लैंड क्रिकेट प्रबंधन भारत के टेस्ट दौरे के लिए अपने तेज गेंदबाजों के साथ कोई खतरा नहीं उठाना चाहता है। एंडरसन ने इस महीने की शुरुआत में इग्लैंड के हंबनटोटा में इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उसने आठ ओवर के स्पेल में दो विकेट लिए थे। मार्क वुड के साथी तेज गेंदबाज ओली स्टोन को टीम में नहीं चुना गया, जो 90 मील प्रति घंटे की गति गेंदबाजी करते हैं। हालांकि भारत में पहले दो टेस्ट के लिए वुड को आराम दिया गया है। उन्होंने पिछले साल दक्षिणी अफ्रीका के दौरे में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।


इग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टीम की घोषणा से पहले बीबीसी को बताया कि भारत में सर्दियां चुनौती पेश करती हैं। तेज गेंदबाजी समूह के लिए कोई खतरा नहीं उठाना चाहते। वह तेज गेंदबाजी समूह के साथ मैच जीतने का प्रयास करेंगे। इसलिए हमें जागरूक रहना होगा। हमारा प्रयास होगा कि भारत के खिलाफ एक बेहतरीन टीम मैदान में उतारें।


बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के हीरो...


photo source: Twitter/bcci

नई दिल्ली, 21 जनवरी [नीलम चौधरी]।  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 की वॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला रोचक और उतार-चढ़ाव भरी रही। चार टेस्ट वाली सीरीज़ भारत के चोटिल खिलाड़ियों के लिए भी जानी जाएगी। वास्तव में भारत की जीत कई हीरो रहे। चोट के कारण नई प्रतिभा को मौका मिला, जिन्होंने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। भारत को क्रिकेट के नए सितारे मिल गए।


भारत भले ही आस्ट्रेलिया से एडीलेड में हार गया। दूसरी पारी में हेजलवुड का जादू चला और भारत 36 रन पर ऑल आउट हो गया। वास्तव में पहली पारी के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने 74 रन बनाए। जब वह गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे तो वह रन आउट हो गए ।


मेलबोर्न में कप्तान कोहली बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए। उनके स्थान पर रविंद्र जडेजा को टीम शामिल किया गया। अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया। रहाणे पर कप्तानी के साथ एडीलेड में खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण दबाव बढ़ गया। मेलबोर्न में रहाणे ने शानदार शतक बनाया और भारत ने आठ विकेट से मैच जीत कर 1-1 की बराबरी कर ली। इससे आस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया। रविंद्र जडेजा ने भी 57 रन की पारी खेली।


तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाना था। यहां दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी थी। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे धीमा अर्धशतक बनाया। उन्होंने 176 गेंद खेल कर 50 रन बनाए। उन्होंने 77 रन के लिए 205 गेंद खेली। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और 97 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर पर पुजारा डटे रहे। दोनों के आउट होने के बाद भारत के ऊपर हार के बादल मंडारने लगे। रन लेते वक्त हनुमा बिहारी को हैमस्ट्रिंग हो गई और रन लेने में दिक्कत होने लगी। दूसरे छोर पर आर अश्विन थे। दोनों अंत तक आउट नहीं हुए और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया। मनोवैज्ञानिक तौर पर भारत की जीत हुई।


अब गाबा में दोनों टीमों के बीच फाइनल होना तय हो गया। चोटिल हो भारत के अनुभवी गेंदबाज बाहर हो गए। इनमें जडेजा भी शामिल थे। टीम प्रबंधन ने शार्दुल ठाकुर, नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। सिराज और सैनी सहित बोलिंग अटैक अनुभवहीन था। पूरी सीरीज खेलने वाले केवल रहाणे व पुजारा थे। पहली पारी में ठाकुर और वॉशिंगटन ने शानदार पारी खेली और 123 रन की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी कराई।


दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 328 का लक्ष्य मिला। इस मैच के हीरो शुभमन गिल (91), ऋषभ पंत (89),  पुजारा (56) रहे और सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। पंत ने टी-20 खेला और लियोन को टारगेट बनाया। पाचवें दिन के 3.1 ओवर शेष रहते पंत ने मैच समाप्त कर दिया।