Thursday, January 21, 2021

भारत की आस्ट्रेलिया पर जीत से इंग्लैंड हुआ चौंकाना, इस ट्रिक्स से मैच जितने का करेगा प्रयास


photo source: social media


नई दिल्ली, 21 जनवरी [नीलम चौधरी]। भारत की आस्ट्रेलिया पर 2-1 जीत से इंग्लैंड चौंकाना हो गया है। इंग्लैंड भारत दौरे पर पूरी तैयारी के साथ आना चाहता है। वह तेज गेंदबाजों के साथ कोई खतरा नहीं लेना चाहता है। श्रीलंका के साथ कल यानी शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन को बुलाया गया है और स्टुअर्ट ब्राड को आराम दिया गया। मैच के लिए चुने गए ओली स्टोन को दरकिनार कर दिया गया। शायद इग्लैंड सोचता है कि भारत की बल्लेबाजी तेज पेस के आगे कमजोर है। बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंद खेलने में परेशानी होती है।


लंबे समय से ब्राड के साथ बोलिंग कर रहे एंडरसन पर इंग्लैंड ने भरोसा जताया है। इग्लैंड ने पहला टेस्ट श्रीलंका से सात विकेट से जीता था। ब्रॉड ने पहली पारी 20 रन देकर तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया था।


इंग्लैंड क्रिकेट प्रबंधन भारत के टेस्ट दौरे के लिए अपने तेज गेंदबाजों के साथ कोई खतरा नहीं उठाना चाहता है। एंडरसन ने इस महीने की शुरुआत में इग्लैंड के हंबनटोटा में इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उसने आठ ओवर के स्पेल में दो विकेट लिए थे। मार्क वुड के साथी तेज गेंदबाज ओली स्टोन को टीम में नहीं चुना गया, जो 90 मील प्रति घंटे की गति गेंदबाजी करते हैं। हालांकि भारत में पहले दो टेस्ट के लिए वुड को आराम दिया गया है। उन्होंने पिछले साल दक्षिणी अफ्रीका के दौरे में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।


इग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टीम की घोषणा से पहले बीबीसी को बताया कि भारत में सर्दियां चुनौती पेश करती हैं। तेज गेंदबाजी समूह के लिए कोई खतरा नहीं उठाना चाहते। वह तेज गेंदबाजी समूह के साथ मैच जीतने का प्रयास करेंगे। इसलिए हमें जागरूक रहना होगा। हमारा प्रयास होगा कि भारत के खिलाफ एक बेहतरीन टीम मैदान में उतारें।


No comments: