Thursday, January 21, 2021

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के हीरो...


photo source: Twitter/bcci

नई दिल्ली, 21 जनवरी [नीलम चौधरी]।  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 की वॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला रोचक और उतार-चढ़ाव भरी रही। चार टेस्ट वाली सीरीज़ भारत के चोटिल खिलाड़ियों के लिए भी जानी जाएगी। वास्तव में भारत की जीत कई हीरो रहे। चोट के कारण नई प्रतिभा को मौका मिला, जिन्होंने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। भारत को क्रिकेट के नए सितारे मिल गए।


भारत भले ही आस्ट्रेलिया से एडीलेड में हार गया। दूसरी पारी में हेजलवुड का जादू चला और भारत 36 रन पर ऑल आउट हो गया। वास्तव में पहली पारी के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने 74 रन बनाए। जब वह गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे तो वह रन आउट हो गए ।


मेलबोर्न में कप्तान कोहली बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए। उनके स्थान पर रविंद्र जडेजा को टीम शामिल किया गया। अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया। रहाणे पर कप्तानी के साथ एडीलेड में खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण दबाव बढ़ गया। मेलबोर्न में रहाणे ने शानदार शतक बनाया और भारत ने आठ विकेट से मैच जीत कर 1-1 की बराबरी कर ली। इससे आस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया। रविंद्र जडेजा ने भी 57 रन की पारी खेली।


तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाना था। यहां दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी थी। चेतेश्वर पुजारा ने सबसे धीमा अर्धशतक बनाया। उन्होंने 176 गेंद खेल कर 50 रन बनाए। उन्होंने 77 रन के लिए 205 गेंद खेली। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और 97 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे छोर पर पुजारा डटे रहे। दोनों के आउट होने के बाद भारत के ऊपर हार के बादल मंडारने लगे। रन लेते वक्त हनुमा बिहारी को हैमस्ट्रिंग हो गई और रन लेने में दिक्कत होने लगी। दूसरे छोर पर आर अश्विन थे। दोनों अंत तक आउट नहीं हुए और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया। मनोवैज्ञानिक तौर पर भारत की जीत हुई।


अब गाबा में दोनों टीमों के बीच फाइनल होना तय हो गया। चोटिल हो भारत के अनुभवी गेंदबाज बाहर हो गए। इनमें जडेजा भी शामिल थे। टीम प्रबंधन ने शार्दुल ठाकुर, नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। सिराज और सैनी सहित बोलिंग अटैक अनुभवहीन था। पूरी सीरीज खेलने वाले केवल रहाणे व पुजारा थे। पहली पारी में ठाकुर और वॉशिंगटन ने शानदार पारी खेली और 123 रन की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी कराई।


दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 328 का लक्ष्य मिला। इस मैच के हीरो शुभमन गिल (91), ऋषभ पंत (89),  पुजारा (56) रहे और सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। पंत ने टी-20 खेला और लियोन को टारगेट बनाया। पाचवें दिन के 3.1 ओवर शेष रहते पंत ने मैच समाप्त कर दिया।


No comments: