लंदन। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ) तकनीक के जरिए संतान सुख प्राप्त होगा या नहीं, यह सुनिश्चित करना और आसान हो गया है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने ऐसा टेस्ट ईजाद किया है जो किसी दंपती से किए सवालों के जवाब का विश्लेषण कर मात्र एक मिनट में बता देगा कि वे इस तकनीक के जरिए बच्चा हासिल कर सकते हैं या नहीं।
ग्लासगो और ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यह टेस्ट विकसित किया है। यह ऑन लाइन टेस्ट है जो 99 प्रतिशत तक सटीक परिणाम देता है। इस टेस्ट के जरिए दंपती ये जान सकेंगे कि उन्हें इस तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।
इसे एक ऑनलाइन कैलकुलेटर 'आइवीएफप्रीडिक्ट डॉट कॉम’ के रूप में तैयार किया गया है। इसमें दंपतियों से नौ सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों के उत्तर पर निर्भर करेगा कि क्या वे आइवीएफ तकनीक से बच्चा पाने में समर्थ हैं? जल्द इस टेस्ट को इंटरनेट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
मोबाइल फोन एप्लीकेशन में भी यह प्रोग्राम दिख सकता है। वैज्ञानिकों ने यह टेस्ट तैयार करने के लिए आइवीएफ के करीब एक लाख 44 हजार मामलों का बारीकी से अध्ययन किया है।
No comments:
Post a Comment