अगर आप से कोई पूछे की 15 अगस्त को क्या वार है तो आप की निगाहें बरबस कैलेंडर की तरफ चली जाती हैं तथा आप झट से उस तारीख का वार देंगे। मगर आप के पास कैलेंडर न हो तो आपको काफी देर तक सोचना पड़ेगा तब जाके आप उस तारीख के वार के बारे में बता पाएंगे। अब हम आपको बिना कैलेंडर किसी भी तारीख का वार बताने की युक्ति बताते हैं बस सिर्फ आपको कुछ अंक याद करने पड़ेंगे।अगर आप से कोई 15 अगस्त का वार पूछे तो घबराइए मत नीचे दिए गए मासों में अगस्त के आगे दी गई संख्या 5 को 15 से जोड़कर 7 से भाग कर दें तथा जितना भी शेषफल बचे उसे सप्ताह के सात वारों में से क्रमवार रखकर ज्ञात कर सकते हैं जैसे:-
15 + 5
______
7
=
20
____
7
=
2
_____
7 । 20
। 14
_____
6
शेषफल = 6 [सप्ताह का छठा वार शनिवार होता है अत: 15 अगस्त को शनिवार है।]
प्रत्येक मास के अंक इस प्रकार हैं:-
जनवरी-3
फरवरी-6
मार्च-6
अप्रैल-2
मई-4
जून-0
जुलाई-2
अगस्त-5
सितंबर-1
अक्टूबर-3
नवंबर-6
दिसंबर-1
इस प्रकार आप इस साल की किसी भी तारीख का वार आसानी से निकाल सकते हैं।
प्रेषक:-
योगेश अहलावत
वार्ड नं.1, C/o श्री राज सिंह कादियान
चरखी दादरी, भिवानी
2 comments:
bahut badhiya...!aapki is upyogi jaankaari hetu dhanyavaad...
उपयोगी जानकारी दी ... धन्यवाद।
Post a Comment