Saturday, February 14, 2009

प्रो. जीनी विनोबा पुरस्कार से सम्मानित


अहमदाबाद। नागरी लिपि परिषद ने शनिवार को प्रोफेसर सी.ई. जीनी को विनोबा नागरी पुरस्कार से सम्मानित किया।
केंद्रीय हिंदी संस्थान में भाषा विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. जीनी को यह पुरस्कार गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद में आयोजित 31वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन में प्रदान किया गया।
इस पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र, शाल और नगद 7000 रुपये की राशि दी जाती है। आचार्य विनोबा भावे की सतप्रेरणा से यह पुरस्कार देवनागरी के उत्कृष्ट प्रयोग के लिए दिया जाता है।

3 comments:

seema gupta said...

प्रोफेसर सी.ई. जीनी को विनोबा नागरी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए ढेरो शुभकामनाये "

Regards

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

बधाई प्रोफेसर जीनी को और ख़बर देने के लिए आपको शुक्रिया.

अनुनाद सिंह said...

प्राध्यापक जीनी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ! 'नागरी लिपि परिषद्' को भी साधुवाद। बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

प्रो जीनी के बारे में और उनके कार्य के बारे में कुछ और लिखते थो बेहतर होता।