Thursday, June 10, 2010

कसाब को छुड़ाने के लिए विमान अपहरण की धमकी

नई दिल्ली। अमीरात आफ अल हिंद नाम के आतंकी गुट ने विमान अपहरण कर मुंबई हमले के दोषी आतंकी अजमल अमीर कसाब को छुड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी गुट अमीरात आफ अल हिंद को लश्कर-ए-तैयबा का छद्म रूप माना जा रहा है। आतंकी गुट ने अपनी वेबसाइट पर धमकी जारी की है। इसमें मुंबई हमले (26/11) के दोषी अजमल अमीर कसाब को छुड़ाने के आईसी -814 को दोहराने की धमकी दी गई है।


गौरतलब है कि हरकत-उल-मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 का 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से अपहरण कर लिया था। आतंकी विमान का अपहरण कर इसे कंधार ले गए थे। हालांकि धमकी किसी खास हवाई अड्डे के संदर्भ में नहीं है, लेकिन इसे गंभीरता से लिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को इस बारे में जानकारी दी गई है। इसके बाद हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता रोहित कटियार ने कहा है कि बल किसी भी तरह की धमकी से निपटने के लिए तैयार है।

[साभार: दैनिक जागरण]